हैदराबाद (तेलंगाना):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीआर स्टेडियम में कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज कार्तिक पूर्णिमा और कार्तिक सोमवार भी है। इस पावन अवसर पर आपके बीच आना और कोटि दीपोत्सव का हिस्सा बनना बहुत ही सौभाग्य की घड़ी है। आज का दिन बहुत ही धन्य करने वाला दिन है। तेलगु लोग के बीच आना हमेशा सुखद होता है। यहां आस्था का एक असीम सागर है।”
कार्तिक मास की अमावस्या को हम प्रभु राम की अयोध्या वापसी पर दीया जलाते हैं और आज हम भगवान शिव के धरती पर उतरने की खुशी में दीया जलाते हैं। दीया सबको जोड़ता है और सबको रास्ता दिखाता है।
इनमें हर दीया आस्था और समृद्धि का प्रतीक है ये दीप हमें विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की राह देखते हैं। किसी पर्व पर जब हम कुछ भी स्वदेशी ख़रीदते हैं। तो हम न जाने कितने परिवारों के घर में समृद्धि का दीप जलाने का काम करते हैं।
आज जब हम देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं। मानवता के कल्याण की बात कर रहे हैं तो हमें अपनी प्रार्थना में उन श्रमिक भाईयों को भी स्थान देना है। जो बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड की एक टनल में फंसे हुए हैं। सरकार और तमाम एजेंसियां मिलकर उन्हें संकट से बाहर निकालने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन इस राहत और बचाव अभियान को हमें बहुत सतर्कता से ही पूरा करना है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114