नई दिल्ली :- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन की भारत और यूएई की यात्रा सोमवार से शुरू होने जा रही है। वह भारत में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के प्रमुखों से मिलेंगे। इस दौरान नासा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का साझा मिशन निसार उपग्रह बातचीत के केंद्र में रहेगा। दोनों देश इनोवेशन और शोध के लिए द्विपक्षीय सहयोग गहरा करने पर जोर देंगे।
नासा ने बताया कि अंतरिक्ष में मानव मिशन और पृथ्वी विज्ञान से जुड़े क्षेत्रों पर भी बातचीत होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से दोनों देशों के बीच उभरती और प्रमुख तकनीकों पर सहयोग की पहल के तहत यह दौरा हो रहा है।
नेल्सन बंगलूरू स्थित निसार मिशन के परीक्षण स्थल जाएंगे। यह मिशन साल 2024 में प्रक्षेपित होगा। निसार यानी नासा इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार दोनों के बीच पहला उपग्रह मिशन है, जो पृथ्वी की बदलती जलवायु, सतह, हिम से ढके क्षेत्रों, जंगलों को मापेगा, प्राकृतिक आपदाओं से लेकर बढ़ते समुद्र स्तर व घटते भूजल स्तर की जानकारियां देगा। इनके जरिये जलवायु परिवर्तन के खतरे कम करने व कृषि को नुकसान घटाने के प्रयास होंगे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114