बभनी से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र:- सेवा समर्पण संस्थान कारीडाँड़ चपकी सोनभद्र में संविधान दिवस के मौके पर संस्थान के प्रांतीय सह संगठन मंत्री भाई आनंद जी की अध्यक्षता में जन जाति गौरव दिवस समारोह का आयोजन हुआ। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दूर दराज के गाँवों से आए आदिवासी समाज के लोगों द्वारा कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि राज्य समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़ ने कर्मा महोत्सव व जनजाति गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के सामने दीप प्रजव्लित कर किया गया। कार्यक्रम में देव नरायन सिंह खरवार सदस्य राज्य निगरानी समिति वनाधिकार उ0प्र0, द्वारिका प्रसाद जायसवाल, मुहम्मद आरिफ, नन्दलाल पाण्डेय, चन्दन पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, प्रो0 के0एन0पाठक, लालजी सुमन आदि प्रमुख रहे।बिरसा मुण्डा सभागार में हो रहे गौरव दिवस समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पाण्डेय व सूर्यकान्त दूबे ने संयुक्त रुप से किया।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114