श्रीनगर (जम्मू कश्मीर):- जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। पांचों जवानों में दो कैप्टन भी थे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ में शहीद हुए पांच सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। अब इन पांचों जवानों की पहचान सामने आ गई है और उनकी कहानियों देश को भावुक कर रही है। मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए अफसरों और जवानों में, कैप्टन एमवी प्रांजल, जो मैंगलोर, कर्नाटक से थे, कैप्टन शुभम गुप्ता जो आगरा, उत्तर प्रदेश थे, हवलदार अब्दुल माजिद, जो पुंछ, जम्मू कश्मीर थे, लांस नायक संजय बिस्ट, जो नैनीताल, उत्तराखंड से थे और पैराट्रूपर सचिन लौर जो अलीगढ़, यूपी से थे। आइए जानें इन पांचों शहीद जवानों के बारे में?
इस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जवान सचिन लौर शहीद हो गए हैं। सचिन की शादी तय हो गई थी। सचिन की आज से ठीक 15 दिन बाद यानी 08 दिसंबर को शादी थी। सचिन के अलावा परिवार में बड़े भाई और माता पिता हैं। सचिन के पिता किसान हैं।
सचिन के पिता ने रोते हुए मीडिया से कहा है कि, ”08 दिसंबर को मेरे बेटे सचिन की शादी होनी तय थी। सभी तैयारियां हो चुकी थीं और निमंत्रण कार्ड भी बांटे जा चुके थे। हम चाहते हैं कि सरकार उनकी स्मृति में द्वार, एक खेल का मैदान और एक सड़क का निर्माण करें।”
2. कैप्टन एमवी प्रांजल: ये घर के थे इकलौते बेटे
शहीद हुए सेना के अफस कैप्टन एमवी प्रांजल, मैंगलोर, कर्नाटक के रहने वाले थे। ये 63 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। इनकी उम्र सिर्फ 28 साल थी।
कैप्टन एमवी प्रांजल मंगलौर रिफायनरी के पूर्व MD वेंकटेस के इकलौते बेटे थे। इनके घर का चिराग बुझ गया है। प्रांजल की शादी दो साल पहले बेंगलुरु की अदिति से हुई थी। इनका कोई बच्चा नहीं है। शादी के कुछ समय पहले ही उनकी पोस्टिंग कश्मीर में थी।
3. कैप्टन शुभम गुप्ता: परिवार इनके लिए खोज रहा था दुल्हन
उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता के घर में मातम छाया हुआ है। इनके पिता बसंत गुप्ता आगरा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर जिला अदालत में है। परिवार वाले शुभम गुप्ता की शादी के लिए लड़की खोज रहे थे।
4. हवलदार अब्दुल माजिद: 2017 में इनके भाई भी हुए थे शहीद
जम्मू कश्मीर के शहीद अब्दुल माजिद एक पैरा कमांडो थे। इनका परिवार एलओसी पर जीरो-लाइन और सीमा बाड़ के बीच स्थित अजोट गांव में रहता है। माजिद अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। माजिद के भाई भी कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) का जवान थे और 2017 में पुंछ में शहीद हुए थे।
5. लांस नायक संजय बिष्ट: नहीं थी इनकी शादी
उत्तराखंड के नैनीताल के हल्ली पाडली के रहने वाले नायक संजय बिष्ट अपने पीछे पिता दीवान सिंह, मां मंजू, बहन ममता और भाई को छोड़ गए हैं। इनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। संजय 2012 में सेना में भर्ती हुए थे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114