शिवपुरी (मध्यप्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1.32 करोड़ बहनें हैं मेरी। कितना भाग्यशाली भाई हूं… कुछ नाम गायब हैं। चुनाव के बाद सरकार बनते ही सबके नाम(‘लाडली बहना’ योजना में) जोड़ दिए जाएंगे। हम किसी को भी पीछे नहीं छोड़ेंगे। मैं अपनी बहनों में अंतर कैसे कर सकता हूं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सत्ता के लिए सिंहासन पर बैठने नहीं आए जनता की जिंदगी बदलना हमारा संकल्प है। पिछली बार कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जनकल्याण की योजनाएं बंद कर दी थीं। गरीब का कल्याण और प्रदेश व देश का विकास भाजपा का संकल्प है इस संकल्प को पूरा करने में हमने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी कोई कसर नहीं रखेंगे।मेरा अगला लक्ष्य अपनी स्व-सहायता समूह की बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपये करना है हर बहन को लखपति बनाना है।
शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर सीएम शिवराज बरसे इस दौरान सीएम ने कहा- कांग्रेस के दो नेता अपने-अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हैं इन दोनों के पाटों में जनता पिस रही है। ये लोग जनता का भला नहीं कर सकते। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है आप सभी भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं।
शिवपुरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याश देवेंद्र कुमार जैन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि हमने विकास किया। जनता की जिंदगी बदली और प्रगति के प्रतिमान रचे जनता के आशीर्वाद से हम फिर नया इतिहास बनाने तैयार है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114