लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक हो गई है। न्यूनतम तापमान 15.8 पहुंच गया है। गुलाबी ठंड ने रात के सन्नाटे में चुपके से दस्तक दे दी है। रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार फिलहाल अगले दो दिन किसी बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आगे जारी रहेगी।
साथ ही यूपी के कई इलाकों की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा। यूपी के अभी भी कई शहरों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है जिससे हवा खतरनाक श्रेणी में है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों की हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में है। 300 के पार एक्यूआई से हवा दमघोंटू हो रही है। हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण वायुमंडल में टिके हुए हैं। नजीतन कई शहरों में हवा दमघोंटू होती जा रही है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बीते 24 घंटों में शहरों का हवा की गुणवत्ता का सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब रहा है। दिल्ली से सटे शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ चल रहा है। यहां प्रदूषण उच्चतम स्तर पहुंचने को है। सबसे खतरनाक स्थिति यहां रात 12 बजे से सुबह चार बजे के बीच रही। आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ जैसे इलाके रेड जोन में लगातार बने रहे। रात से लेकर सुबह तक रेड जोन की स्थिति दिख रही है। इनके अलावा आगरा, बागपत, मुजफ्फरनगर में भी दिल्ली के प्रदूषण का असर देखा जा रहा है।
कूड़ा जलता मिला तो अफसरों पर कार्रवाई
बढ़ते वायु प्रदूषण पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा है कि यदि नगर निगम, नगर पालिका में कहीं खुले में कूड़ा जलता मिला तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को त्योहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। ये भी कहा गया कि फसल अवशेष, कृषि अपशिष्ट को न जलाया जाए। इसके लिए कृषि व अन्य विभाग के अधिकारी व्यापक स्तर पर प्रचार करें।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114