सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- दिनांक 30अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के आदेश पर विकास भवन सभागार में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत मिशन वात्सल्य योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे दी गयी।
जानकारी संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा, आश्रय व परिवार में उनको स्थापित करने हेतु विभिन्न विषयों के एक्सपर्टस को बुलाकर प्रशिक्षण करवाया गया है। इसमे महत्वूपर्ण भूमिका आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अध्यापक की रहती है और साथ में उपरोक्त दोनों कानूनों में हुए नए प्रावधानों को भी प्रशिक्षण के दौरान बातचीत की गई।
केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा ट्रेनिंग प्रशिक्षण में देखभाल व संरक्षण वाले बच्चों व विधि से संघर्षरत बच्चों की काउंसलिंग तकीनिक्स के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही यौन अपरधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,के बारे मे भी बताया गया।
मौकेपर वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह ,काउंसलर उमा चतुर्वेदी, जिला बाल सरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, वीणा राव, पिरामल फाउंडेशन स्टाफ, सुपर वाइजर, आंगनवाड़ी कुल 45 लोग उपस्थित रहे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114