अमरावती (आंध्र प्रदेश):- आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार रात दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर हुई। क्रेनों की मदद से बहाली का काम जारी है। विजयनगरम एसपी के मुताबिक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जोरों पर है।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई तथा एम्बुलेंस तथा दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा, “ट्रैक का बहाली का काम किया जा रहा है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम कल रात 12 बजे तक पूरा हो गया था। 11 लोगों की मौत हुई है, 50 के आस-पास लोग घायल हुए हैं…रेलवे ट्रैक की बहाली का काम आज शाम 4 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है।
आपको जानकारी के लिए बता दे की आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार रात दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं 50 से अधिक घायल हो गए। दरअसल कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटकापल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
इसके कारण यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही थी, जबकि पलासा एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के पलासा से विजयनगरम की ओर जा रही थी। स्थानीय पुलिस ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया है। दुर्घटनास्थल पर अंधेरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रही है।
आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य विजयनगरम में जारी है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114