घरेलू नुस्खा:- दांत दर्द में होने पर आजमाएं घरेलू नुस्खे वैसे तो दांत दर्द के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन सर्दी में सबसे ज्यादा दांत में दर्द की समस्या रहती है। और सभी जानते हैं कि दांत और कान का दर्द ऐसा होता है कि वह कुछ ही समय में बहुत पेनफुल हो जाता है।
कुछ घरेलू उपचार करके आप दांत दर्द से राहत तो पा सकते हैं। बस जरूरत है कि आपने सही नुस्खा अपनाया हो। इससे आपके दांत का दर्द हमेशा के लिए ठीक हो सकता है या कुछ समय के लिए आपको राहत अवश्य मिल जाएगी।
हल्के फुल्के दांत दर्द में करें घरेलू उपाय
1 नमक पानी का कुल्ला
2 हाइड्रोजन पेरोक्साइड से कुल्ला
3 ओटीसी दर्द निवारक
4 आइस पैक का ठंडा सेंक
5 ओटीसी एनेस्थेटिक्स
6 लौंग का तेल
7 पिपरमिंट बैग या पुदीना चाय
8 वेनीला अर्क
सेंधा नमक बहुत ही फायदेमंद माना गया है। इसे गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुंह में मौजूद सारे बैक्टीरिया मर जाते हैं। दरअसल, दांत में दर्द और उसके चारों तरफ जमे बैक्टीरिया की वजह से भी होसकत है। लेकिन जब पानी में सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला किया जाता है। तो मसूड़े की सूजन कम हो जाती है और इससे दर्द में भी काफी राहत आपको मिलेगी।
अगर आप सूजन को कम करने और दांतों के दर्द से निजात पाना चाहते हैं तो आइस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सच तो ये है कि आइस पैक एक घरेलू और आसान इलाज माना गया तरीका है। जहां दर्द हो बस उस जगह पर आइस पैक लगाकर आपको काफी काफी आराम मिलेगा।
त्रिफला के चरण का करें इस्तेमाल
आप एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करेंगे तो भी आपका दांत का दर्द काफी कम हो जाएगा।
नींबू और हींग का पेस्ट लगाएं
2 चुटकी हींग में 1 चम्मच नींबू को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें और इसे रुई में लगाकर जहां दर्द हो रहा है वहां पर लगाएं। हींग और नींबू दांत दर्द में बेहद ही फायदेमंद माना गया है और इसे लगाने से दर्द से तुरंत आराम मिलता है।
रुई में लौंग का तेल लगाकर लगाएं
दांत में दर्द होने पर लौंग काफी असरदायक मानी गई है। यह घरेलू इलाज है, जो कई लोग करते हैं। दांत के दर्द को कम करने के लिए या सूजन को हटाने के लिए लौंग का तेल रुई में डुबाकर इसे जहां दर्द या सूजन हो वहां रखें, आपको कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा। लौंग के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो बैक्टीरिया को दूर करने में कारगर हैं।
अमरूद के पत्तों चबाने से दर्द होता है दूर
वैसे यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दांत दर्द में अमरूद के पत्ते काफी फायदेमंद साबित होते हैं। पत्तों को पानी में उबाल लें और इस पानी से अच्छे से कुल्ला करें। इससे आपको दर्द में तुरंत राहत मिलेगी। इसके अलावा अमरूद के पत्ते से मुंह की बदबू भी दूर हो जाती है। बस पत्ते को चबाएं और थोड़ी देर बाद इसे थूक दें।
लगाएं लहसुन का पेस्ट
लहसुन भी दांत दर्द के लिए काफी असरदायक है. इसमें एंटी-बायोटिक गुण होते हैं जो दांत के दर्द को कम करने में कारगर हैं। इसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर उसमें थोड़ी मात्रा में नमक मिलाकर दर्द वाली जगह पर लगा लें। आपको कुछ ही समय में आराम मिलने लगेगा।
ज्वार को चबाएं से भी दर्द दूर हो जाता है
ज्वार एक नेचुरल एंटी-बायोटिक है जो बैक्टेरिया और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। बस इसे थोड़ा पीस लें और इसके पाउडर को चबाते रहें। बाद में इसे थूक दें। आप देखेंगे कि आपको दर्द से काफी आराम मिला है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114