नई दिल्ली :- Amazon पर 8 अक्टूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 की शुरुआत जा रही है। इस सेल के शुरू होने से पहले कुछ डील्स लाइव कर दी गई हैं। जहां आपको सैमसंग, वनप्लस, सोनी, एलजी और शाओमी जैसे टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी खरीदने को मिल रहे है जिनपर 60 फीसद तक का डिस्काउंट दिया गया है। इसके साथ ही कुछ SBI समेत कुछ कार्डहोल्डर्स को 10 फीसद तक की इंस्टैंट छूट दी जाएगी।
Redmi 43 inch 4K Ultra HD TV
इस Redmi टीवी को आप 42,999 रुपये के बजाय 20,499 रुपये में खरीद सकते है। इसके साथ ही आपको 5,500 रुपये तक की छूट भी दी जाती है।
OnePlus TV 43 Y1S Pro
इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है जिसे आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आप चाहे तो इसे नो-कॉस्ट ईएमआई के जरिए भी खरीद सकते हैं।
LG 50 inch 4K Ultra HD
इसकी कीमत 60,990 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 40,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही इसपर1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Vu 55-inch Masterpiece Glo QLED TV
इसकी कीमत 80,000 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के साथ 62,999 रुपये में बेचा जा रहा है। कूपन के जरिए आप इस पर 3,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Samsung Crystal 4K iSmart UHD TV
इस टीवी की कीमत 52,990 रुपये है। जिसे आप 32,990 रुपये में खरीद सकते है। इसके साथ ही आप इसे अमेजन से 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी प्राप्त कर सकते हैं।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114