Dastak Hindustan

बिधूड़ी जैसे नेताओं से गाली दिलवाती भाजपा : राहुल गांधी

नई दिल्ली :- पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के परफार्मेंस को लेकर भविष्यवाणी की है। राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन करीबी मुकाबला में वह सरकार बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वह सरकार साफ तौर पर सरकार बनाने जा रहे हैं। तेलंगाना में भी सरकार बनाने की उम्मीद कांग्रेस नेता ने जताई है।

रविवार को राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी में एक मीडिया हाउस के इवेंट में पहुंचे थे। चुनाव को लेकर कांग्रेस के परफार्मेंस पर जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफगोई के साथ पांचों चुनावी राज्यों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में बताया।

बीजेपी जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे़ कर रही

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े अपनाती रहती है। उन्होंने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में सरेआम गाली देने के बयान को भी जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया। हालांकि, राहुल गांधी ने बताया कि वह कर्नाटक में जीत के साथ यह तो सीख ही गए हैं कि बीजेपी की चाल में फंसने से कैसे बचा जा सकता है। बीजेपी यह सब केवल अपना नैरेटिव सेट करने के लिए कर रही है। एक देश एक चुनाव का मुद्दा हो या संसद में गाली देना, सबके पीछे बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली सोच है।

बीजेपी असली मुद्दों के साथ कभी मुकाबला नहीं कर सकती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कभी भी कोई चुनाव जनता के मुद्दों पर नहीं जीत सकती है। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, ओबीसी-एससी-एसटी और आदिवासियों के साथ अन्याय जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने से वह परहेज करती है। असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही बीजेपी बिधूड़ी जी जैसे नेताओं से बयान दिलाती है। वह कभी गाली दिलाएगी, कभी वन नेशन-वन इलेक्शन की बात करेगी तो कभी देश का नाम बदलने का बयान देकर लोगों को भटकाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल कांग्रेस पहले से चाहती थी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *