Dastak Hindustan

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर हुआ रिलीज

नई दिल्ली :- अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आए ट्रेलर में 65 मजदूरों को रेस्क्यू करने की कहानी दिखाई गई है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। ये फिल्म रियल माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म के अक्षय, जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले कर रहे हैं। अक्षय ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- सरदार जसवन्त सिंह गिल जी, एह ट्रेलर त्वाहदी याद विच त्वाहदी बहादुरी नू समर्पित है। आपकी याद में आपके साहस को सलाम। रब रक्खा। #MissionRaniganj ट्रेलर आउट,#MissionRaniganj 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।

क्या है अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर में

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के ट्रेलर में दिखाया गया कि खदान में पानी भर जाने की वजह से अंदर काम कर रहे करीब 65 मजदूर अंदर फंस जाते हैं। इन मजदूरों के परिवारवालों को जैसे ही इस हादसे के बारे में पता चलता वो सब गदर मचा देते हैं। शहर में तोड़फोड़ और आगजनी तक होने लगती है। मजदूरों के परिवारवाले परेशान और चाहते है कि किसी भी तरह से उनके अपना जिंदा बचकर वापस आ जाए। इसके बाद जसवंस सिंह गिल यानी अक्षय कुमार अपना रेस्क्यू प्लान लेकर आते हैं। वो मजदूरों को कैसे बचाते हैं, उन्हें कितनी मशक्कत करनी पड़ती है, ये सब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार और रोंगटे खड़े करने वाला है। इस फिल्म में रवि किशन भी हैं, जो खदान में फंसे माइनर्स के रोल में हैं। फिल्म जसवंत सिंह गिल की पत्नी का किरदार परिणीति चोपड़ा ने निभाया है।

मिशन रानीगंज की कहानी

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज सच्ची घटना पर आधारित है। ये कहानी 1989 की है। पश्चिमी बंगाल के रानीगंज की एक खदान में रात में करीब 220 मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान वहां की एक दीवार में ब्लास्ट होता है और इसी की वजह से पूरी खदान में पानी भर जाता है। बता दें कि इस हादसे में माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने खुद खदान में उतरकर कई मजदूरों की जान बचाई थी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *