मुंबई: लोगों को निशाना बनाने के लिए साइबर ठगों ने एक नया तरीका तलाश निकाला है। उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका छोड़कर अब ऐप के माध्यम से ठगी आरम्भ कर दी है। मुंबई के अंधेरी में रहने वाली 65 साल की मानसी मुले ऐसे ही एक फ्रॉड का शिकार हुई हैं। ठगों ने उनके खाते से 6,91,859 रुपये उड़ा लिये।
मानसी ने बताया कि 20 मार्च की प्रातः लगभग 11:30 बजे उनके पति के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उन्होंने बीते महीने का अपना बिजली बिल नहीं जमा किया है। यदि उन्होंने बिल नहीं जमा किया तो उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस मैसेज के साथ एक नंबर भी दिया गया था, जिस पर कोई परेशानी होने पर संपर्क करने की बात कही गई थी। मानसी ने कहा कि मैसेज पढ़ते ही ने उन्होंने उस नंबर पर फोन कर दिया। कॉल उठते ही सामने वाले व्यक्ति (ठग) ने बताया कि वह अडानी इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस से बात कर रहा है। उसने कहा कि बीते माह का बिल नहीं भरा गया है। इस पर मानसी ने बोला कि बिल भरा है।