Dastak Hindustan

पंजाब में अमृतपाल सिंह पर सख्ती के केस ने लिया राजनीतिक रंग

पंजाब में अमृतपाल सिंह पर सख्ती के केस ने राजनीतिक रंग ले लिया है। एक वक़्त में प्रदेश की सत्ता में रहे अकाली दल ने अमृतपाल सिंह का बचाव करते हुए बोला है कि उसके विरुद्ध गैर-संवैधानिक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को अमृतपाल सिंह की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान को जरूरत से अधिक सख्ती करार दिया। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘अकाली दल ने फैसला लिया है कि गैर-संवैधानिक कार्रवाई के अंतर्गत किए गए सिख युवाओं को कानूनी सहायता भी प्रदान की जानी चाहिए। हम आप सरकार द्वारा उनके हथियारों को कुचलने नहीं डालेंगे।’

एसजीपीसी में भी दखल रखने वाले अकाली दल ने हिरासत में लिए लोगों की कानूनी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है। बादल ने ट्वीट किया, ‘शिरोमणि अकाली दल बेगुनाह सिख युवाओं की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना करता है। खासतौर पर हम उन युवाओं को हिरासत में लेने के विरुद्ध है, जो अमृतधारी हैं। हम मांग करते हैं कि जिन बेगुनाह लोगों को अरेस्ट किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा कर दिया जाए।’ अकाली दल के नेता ने कहा कि हम न्याय और पंजाबियों की रक्षा के लिए खड़े हैं।

बादल ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर सिखों को बदनाम करने का भी इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने अघोषित आपातकाल जैसे हालात पैदा कर डाले थे। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि सबसे देशभक्त सिख समुदाय को बदनाम करने की साजिश बिलकुल भी न करें। वह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और चुनावी लाभ के लिए ऐसा कर रही है, जो खतरनाक होगा। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश में पिछले कई दिनों से पंजाब की पुलिस जुटी हुई है। अब तक वह पकड़ में नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने उसके 150 समर्थकों को जरूर अरेस्ट भी किया जा चुका है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *