Dastak Hindustan

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता रन के पूर्व दिलाई स्वच्छता शपथ, हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को किया रवाना

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में आज जनपद मीरजापुर मड़िहान तहसील के तहसील परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी राजगढ़ शरद कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी पटेरा रमाकांत, एवं जिला कंसलटेंट विनोद कुमार तथा प्रशांत कुमार शुक्ला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री कृष्ण उपाध्याय एवं पुणेइंद्र चंद्र तथा दोनों विकास खंड के खंड प्रेरक दिव्या सिंह मोहसिन खान विशाल श्रीवास्तव एवं पंचायत सहायक सफाई कर्मी जनप्रतिनिधि एवं इलेक्टानिक तथा प्रिंट मीडिया की उपस्थिति में स्वच्छता रन के पूर्व स्वच्छता शपथ दिलाते हुए एवं हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता को रवाना किया गया।

क्या है वर्ल्ड टॉयलेट डे

 

शौचालय न सिर्फ हमारे जीवन को बचाने का काम करते हैं। बल्कि कई तरह की बीमारियों के फैलने से भी रोकने में मदद करते हैं। खुले में शौच कई बीमारियों को न्योता देता है। इसलिए विश्व शौचालय दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है। वित्त वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की गई थी । मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में हर घर में शौच बनाना और शौच के लिए बाहर जाने की आदत में बड़ा बदलाव लाना था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए जा चुके हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *