मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- सोनपुर की पहाड़ियों मे मध्यरात्रि को आरटीओ सचल दस्ता का छापा ट्रांसपोर्ट मे मचा हड़कंप फोन पर की पहाड़ियों में गुरुवार की मध्यरात्रि उस समय हड़कंप मचने लगा जब गांव वाले सो रहे थे और क्रेशर प्लांटों पर उप खनिज की गाड़ियां लोड हो रही थी।
उसी समय अचानक एक दर्जन की संख्या में गाड़ियों से पहुंचे दर्जनों लोगों ने गिट्टी लदे ट्रकों को चेक करना शुरू किया और हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर के पहाड़ियों में चल रहे क्रशर प्लांटों पर अलग-अलग जिले के नंबरों के लगभग आधा दर्जन गाड़ियां धुल उठाती आती हुई दिखाई दिए। और उन गाड़ियों से निकलने वाले दर्जनों लोगों ने क्रेशर प्लांट में खड़ी ट्रकों का परमिट चेक करना शुरू कर दिया यही नहीं चर्चा यह भी है कि कुछ वाहन चालकों से अधिकारियों से शरारत भी हुई। इसमें चालकों की जमकर पिटाई भी की गई कुछ प्लांटों पर पहुंचे सचल दस्ता की टीम से इस कदम के बाद हड़कंप मच गया और चालक अपनी गाड़ियों को छोड़ रात में भागने लगे यह खबर आग की तरह फैल गई और गांव के लोग तमाशबीन बन तमाशा देखने लगे। पत्थर व्यवसाय एवं परिवहन से जुड़े लोगों के फोन रात में घनघनाने लगे तो लोगों की नींद टूट गई और लोग आनन-फानन में भागकर क्रशर प्लांटों पर पहुंचे सचल दस्ता की टीम द्वारा छापेमारी रात में क्या हुआ। उसका कोई पता तो नहीं चल पाया लेकिन इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि दर्जनों गाड़ियों और रात में पकड़ा गया कौन-कौन अधिकारी रात में जांच करने के लिए आए थे अभी कोई बताने को तैयार नहीं है। टीम आने 1 गाड़ियों को पकड़ने जाने की कोई जानकारी थाने में उपलब्ध नहीं है।