मुम्बई:- अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ Drishyam 2) को शानदार ओपनिंग मिली है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 14.50 करोड़ से लेकर 15 करोड़ रुपए तक की कमाई की है।
फाइनल आंकड़े अभी आने बाक़ी है। लेकिन अगर ट्रेड के अनुमान सटीक बैठते हैं तो यह इस साल की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म होगी। इतना ही नहीं, फाइनल आंकड़े आने के बाद यह दूसरे स्थान पर भी आ सकती है।
पहले स्थान पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का कब्जा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा’ इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म है, जिसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। 9 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस साल अब तक दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘राम सेतु’ है, जिसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘दृश्यम 2’ पहले दिन के कलेक्शन के मामले में इस आंकड़े को पार कर सकती है।
ओवर ऑल बॉक्स ऑफिस के मामले में 7वीं बिगेस्ट ओपनर
अगर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सभी फिल्मों की सूची देखें तो ‘दृश्यम 2’ ओपनिंग के मामले में 7वें नंबर पर नजर आती है। इस सूची में कन्नड़ फिल्म ‘KGF Chapter 2’ (हिंदी वर्जन) 53.95 करोड़ रुपए के ओपनिंग कलेक्शन के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’, तीसरे स्थान पर हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस’, चौथे स्थान पर तेलुगु फिल्म ‘RRR’ (हिंदी वर्जन), पांचवें स्थान पर हॉलीवुड फिल्म ‘थोर : लव एंड थंडर’ और छठे स्थान पर ‘राम सेतु’ है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 36 करोड़, 28.35 करोड़, 20.07 करोड़, 18.20 करोड़ और 15.25 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था।
अजय देवगन के करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग
‘दृश्यम 2’ ने ना केवल पहले दिन इसके पहले पार्ट की तुलना में लगभग 3 गुना कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है, बल्कि यह अजय देवगन के करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनर भी बनती दिखाई दे रही है। दृश्यम के पहले पार्ट ने लगभग 5.8 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी। अजय देवगन की सबसे बड़ी ओपनर अब तक की ‘सिंघम रिटर्न्स’ है, जिसने पहले दिन करीब 32.09 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे और तीसरे नंबर पर ‘गोलमाल अगेन’ और ‘टोटल’ धमाल हैं। इन दोनों फिल्मों ने क्रमशः 30.14 करोड़ और 16.50 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ इस लिस्ट में अब तक तीसरे स्थान पर थी, जिसने 15.10 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।