पेरू :- लीमा एयरलाइंस का विमान पेरू के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त, दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई।मंत्रालय ने कहा कि जॉर्ज शावेज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 61 लोगों को पास के क्लीनिक और अस्पतालों में ले जाया गया है। यह स्पष्ट नहीं था कि सभी को चोट लगी है या एतिहात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने एक ट्वीट में दमकलकर्मियों की मौत के बाद उनके परिवारों के लिए अपनी संवेदना जताई है। बताया जा रहा है कि ये फ्लाइट LA2213 लीमा के मुख्य हवाई अड्डे से पेरू के जुलियाका शहर के लिए उड़ान भर रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो में रनवे पर एक बड़े विमान से धुआं निकलता दिख रहा है।
कुछ देर के लिए एयरपोर्ट बंद रहा
एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया कि हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिए गए। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हमने तुरंत कार्रवाई कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।