Dastak Hindustan

7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, प्रहलाद जोशी ने दी जानकारी

नई दिल्ली :- संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, ‘संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।’ उन्होंने कहा कि अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा की प्रतीक्षा है। सदन में रचनात्मक बहस के लिए आगे देख रहे हैं।’

 

भाजपा सांसद के आवास पर हुए हमले की निंदा

 

भाजपा की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत आज हैदराबाद में आए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां पार्टी सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मैं टीआरएस के इस रवैये, उसकी गुंडागर्दी, जनप्रतिनिधियों और यहां तक ​​कि भाजपा के समर्थकों को भी धमकाने की कड़ी निंदा करता हूं।’

केसीआर पर धन जुटाने का आरोप

 

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि तेलंगाना पर पहले कर्ज का बोझ नहीं था, सरप्लस राज्य हुआ करता था, लेकिन अब तेलंगाना कर्ज में डूबा हुआ राज्य बन गया है। उन्होंने दावा किया, ‘केसीआर, केटीआर जैसे कुछ लोग, उनके परिवार और कुछ मंत्री अमीर हो गए हैं, लेकिन राज्य और इसके लोग दिन पर दिन गरीब होते जा रहे हैं।’

बता दें कि आमतौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है। इससे पहले, वर्ष 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया जा चुका है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *