नई दिल्ली: नेब सराय पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 512 ग्राम हशीश और 1,200 ग्राम मोरोकान (मारिजुआना पाउडर) बरामद किया है।
बेटा चला रहा था गिरोह, नेपाल बॉर्डर से हो रही थी सप्लाई
पुलिस के अनुसार महिला हाल ही में गिरोह से जुड़ी थी लेकिन इसका पूरा परिवार ड्रग तस्करी में शामिल है। इस रैकेट का संचालन उसका बेटा कर रहा था जो वर्तमान में जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के बीरपारा इलाके में रहकर नेपाल बॉर्डर से तस्करी कर रहा था।
ड्रग्स की सप्लाई ऐसे होती थी
महिला दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों (गुरुग्राम, नोएडा, दक्षिणी दिल्ली) में 10-10 ग्राम के पैक में ड्रग्स सप्लाई करती थी। उसका बेटा नेपाल से ट्रेन के जरिए हशीश और गांजा दिल्ली भेजता था और WhatsApp के जरिये ग्राहकों की लोकेशन पोर्टर के साथ साझा करता था । पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में लिया जाता था।
जाल बिछाकर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह पोर्टर सर्विस का इस्तेमाल कर ड्रग्स की डिलीवरी कर रहा है। इसके बाद 9 मार्च की रात नेब सराय के इग्नू रोड पर जाल बिछाया गया। पुलिस ने महिला को पकड़कर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया।
पति पहले ही गिरफ्तार अब गिरोह की पूरी चेन पर शिकंजा
पुलिस जांच में पता चला कि महिला का पति पहले ही ड्रग तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। अब पुलिस गिरोह की पूरी सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए जांच कर रही है।