नोएडा (उत्तर प्रदेश): एचसीएल टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नादर ने अपनी 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को गिफ्ट कर दी है। इसके बाद वह न सिर्फ भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बनीं बल्कि एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन भी बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार रोशनी नादर अब दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बन चुकी हैं।
सबसे बड़ी शेयर होल्डर बनीं
उत्तराधिकार योजना के तहत एचसीएल कॉर्पोरेशन और वामा दिल्ली जैसी प्रमोटर संस्थाओं में रोशनी को 47% हिस्सेदारी मिली। इसके बाद एचसीएल इंफोसिस्टम्स और एचसीएलटेक में उनकी कुल हिस्सेदारी 57% से ज्यादा हो गई जिससे वह कंपनी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई हैं।
भारत में तीसरे स्थान पर
मुकेश अंबानी (88.1 बिलियन डॉलर) और गौतम अडानी (68.9 बिलियन डॉलर) के बाद अब रोशनी नादर भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं। इससे पहले इस स्थान पर शिव नादर (35.9 बिलियन डॉलर) थे लेकिन हिस्सेदारी ट्रांसफर के बाद रोशनी ने यह जगह हासिल कर ली है।
विप्रो के अजीम प्रेमजी को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोशनी नादर के पास एचसीएल टेक की 2.57 लाख करोड़ रुपए की हिस्सेदारी है जबकि विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी की हिस्सेदारी 2.19 लाख करोड़ रुपए की है। यानी अब रोशनी भारत में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली प्रमोटर बन गई हैं।
शिक्षा और करियर
रोशनी नादर ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है। वह 2020 से एचसीएलटेक की चेयरपर्सन हैं और अब कंपनी पर उनका पूरा नियंत्रण होगा।
टेक इंडस्ट्री में नया अध्याय
रोशनी नादर की यह उपलब्धि भारत की टेक इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। उनके नेतृत्व में एचसीएल ग्रुप नए मुकाम छू सकता है।