Dastak Hindustan

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

नरायनपुर (मिर्जापुर):- अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर पुलिस चैकी के कोलउन गांव के सामने खम्भा संख्या 688ध्13, 688ध्15 के मध्य में डाउन लाइन पर किसी ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। बुधवार की रात लगभग एक बजे रेलवे की सूचना पर नरायनपुर पुलिस चैकी इंचार्ज जयदीप सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। आसपास के लोगों से मृतक का पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल पाया। लगभग 25 वर्षीय मृत अज्ञात युवक सफेद रंग का फुल शर्ट तथा काला जैकेट और स्लेटी कलर का पैन्ट पहना है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *