Dastak Hindustan

चम्पीयंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर ने रचाई शादी, जानें कौन हैं क्रिकेटर की वाइफ

नई दिल्ली : टूर्नामेंट से पहले क्रिकेटर ने की शादी
ललित यादव ने 9 फरवरी को ही शादी कर ली थी। हालांकि, उन्‍होंने इसकी तस्‍वीरें अब शेयर की हैं। इससे पहले जुलाई 2024 में उन्‍होंने सगाई की थी। सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट के मुता‍बिक ललित यादव की पत्‍नी का नाम मुस्‍कान यादव है।

टूर्नामेंट  से पहले क्रिकेटर ने   की शादी
इससे पहले भारतीय क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध गए हैं। क्रिकेटर ललित यादव ने शादी कर ली है।
उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्‍वीरें शेयर की हैं।
ललित यादव ने 9 फरवरी को ही शादी कर ली थी।
हालांकि, उन्‍होंने इसकी तस्‍वीरें अब शेयर की हैं।
इससे पहले जुलाई 2024 में उन्‍होंने सगाई की थी।
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट के मुता‍बिक ललित यादव की पत्‍नी का नाम मुस्‍कान यादव है।
मुस्‍कार एक साइंस टीचर रही हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में ललित यादव के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्‍होंने 27 मुकाबलों में 20 की औसत और 105 की स्‍ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 48  रन है। इतना ही नहीं लीग में उन्‍होंने 10 विकेट भी चटकाए हैं। IPL के पिछले सीजन में ललित ने 2 मुकाबले खेले थे और 10 रन बनाए थे। 17वें सीजन में उन्‍होंने कोई सफलता नहीं मिली थी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *