शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश):- रविवार देर रात शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के बिचौला कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया। सीतापुर और हरदोई के मजदूरों को लेकर हरियाणा जा रहा लोडर पलट गया। इस दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला रामकुमारी पत्नी महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में भर्ती, तीन की हालत नाजुक
रात करीब 2 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए फर्रुखाबाद स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये लोग हुए घायल
घायलों में सीतापुर और हरदोई जिले के मजदूर शामिल हैं। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी हैं।
1. सीतापुर जिले से:
– लवकुश (30), संगम (30), छोटी (30), रितिका (3), अर्जुन (26), रजनेश (25), संध्या (5), सूर्यांश (3), ठाकुर प्रसाद (40), रोशनलाल (50), राम (4), शिवानी (8)।
2. हरदोई जिले से:
– कमल किशोर (10), रेखा (35), उपेंद्र सिंह (40), अरुण (20)
पुलिस ने की जांच शुरू
कलान थाने के कांस्टेबल सचिन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया था। डॉक्टर अमन कुमार और फार्मासिस्ट सचिन द्विवेदी की टीम घायलों का इलाज कर रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।