Dastak Hindustan

AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है’, फ्रांस में बोले PM मोदी- नौकरियां जाने की बात भ्रम

(पेरिस) फ्रांस:  प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था सुरक्षा और यहां तक ​​कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि AI लाखों जिंदगिया बदल सकता है। भारत का AI मिशन काफी कारगर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है। हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केन्द्रित करने वाले एप्लिकेशन बनाने चाहिए।’

पेरिस: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर है। पीएम मोदी ने मंगलवार को पेरिस में ग्रैंड पैलेस में एआई सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये आज बेहद अहम जगह हमारे जीवन में बना चुका है। उन्होंने कहा कि मैं एक सरल प्रयोग से शुरू करता हूं। अगर आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट किसी AI ऐप पर अपलोड करते हैं तो यह सरल भाषा में बता सकता है कि इसका क्या मतलब है। ये दिखाता है कि AI की सकारात्मक क्षमता अद्भुत है। फ्रांस से पहले ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में भी AI समिट किया जा चुका है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *