ग्रेटर नोएडा :-प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEEके खिलाफ पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इन खातों में कुल 11.11 करोड़ रुपये जमा पाए गए हैं।
पुलिस जांच में बड़े खुलासे
जांच के दौरान पुलिस को 186 अन्य चालू बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से जुड़े कई निजी बैंक खातों का भी पता चला है, जो अलग-अलग राज्यों में मौजूद हैं।
अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप
करीब एक महीने पहले एक अभिभावक ने नॉलेज पार्क थाने में FIITJEE के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि संस्थान ने छात्रों से पूरी फीस लेने के बाद कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए। अब तक 15 से 20 अभिभावकों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली-एनसीआर में कई सेंटर बंद
जांच में पता चला कि न सिर्फ ग्रेटर नोएडा, बल्कि दिल्ली के लक्ष्मीनगर गाजियाबाद और नोएडा में भी FIITJEE के कई सेंटर बंद कर दिए गए हैं। गाजियाबाद और नोएडा में भी एफआईआर दर्ज की गई है।
FIITJEE का बचाव – साजिश का आरोप
FIITJEE ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने किसी भी केंद्र को जानबूझकर बंद नहीं किया है। संस्थान का दावा है कि केंद्र के प्रबंधन साझेदार और उनकी टीम अचानक वापस चली गई जिससे यह स्थिति बनी। कंपनी के अधिकारी सभी केंद्रों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
FIITJEE ने मामले को साजिश बताया है और कहा कि इसकी सच्चाई जल्द सामने आएगी। कंपनी ने कहा कि वह उन प्रतिस्पर्धियों पर कानूनी कार्रवाई करेगी, जो गलत तरीके अपना रहे हैं। FIITJEE ने छात्रों और अभिभावकों से भरोसा बनाए रखने की अपील की है।
(अधिक जानकारी के लिए मामले की जांच जारी है…)