नई दिल्ली:- टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा झटका दिया है। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में बतौर मैच रेफरी उनकी एक गलती महंगी पड़ गई। इसी के चलते उन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैचों में रेफरी पैनल से बाहर कर दिया गया है।
क्या थी श्रीनाथ की गलती?
दरअसल, पुणे टी20 में शिवम दुबे चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनकी जगह हर्षित राणा को बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डिंग के लिए मैदान पर भेजा गया। इंग्लैंड की हार के बाद यह मामला तूल पकड़ गया और सवाल उठने लगे कि क्या ऑलराउंडर बल्लेबाज की जगह एक गेंदबाज को लाना सही था? इस विवाद ने इतना जोर पकड़ा कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि ICC ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन अब श्रीनाथ को मैच रेफरी की भूमिका से हटाए जाने को इसी गलती की सजा माना जा रहा है।
ICC ने ऐसे सुनाई सजा
ICC ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण के लिए मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया लेकिन इस लिस्ट में श्रीनाथ का नाम नदारद था।
यह दिग्गज निभाएंगे मैच रेफरी की भूमिका:
- भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई) – डेविड बून
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची) – एंड्रयू पायक्राफ्ट
- बांग्लादेश बनाम भारत (लाहौर) – डेविड बून
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (लाहौर) – एंड्रयू पायक्राफ्ट
- अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (कराची) – रंजन मदुगले
कुल मिलाकर किसी भी मुकाबले में श्रीनाथ को जगह नहीं दी गई, जिससे यह साफ हो गया कि ICC ने उन्हें गलती की सजा दी है। भारतीय क्रिकेट फैंस इस फैसले से काफी नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या श्रीनाथ को जानबूझकर निशाना बनाया गया है?