Dastak Hindustan

कैंसर की दवा ने किया कमाल, पहली बार ट्रायल में बड़ी जीत

नई दिल्ली:- वैज्ञानिकों की टीम रेक्टल कैंसर की दवा बनाने पर काम कर रही है। इसी दौरान टीम ने ऐसी दवा की खोज कर ली। जो मेडिकल साइंस के इतिहास में चमत्कार है। कैंसर को पूरी तरह से जड़ से खत्म करने वाली दवा वैज्ञानिकों को मिल गई है। वैज्ञानिकों की टीम ने ट्रायल के लिए इस दवा का इस्तेमाल 12 मरीजों पर किया और इसके नतीजे देखकर खुद वैज्ञानिक भी हैरान रह गए। दवा के शुरुआती ट्रायल में सभी मरीज पर इसका सकारात्मक असर हुआ। ये दवा लेने के बाद सभी मरीज कैंसर की बीमारी से ठीक हो गए।

रिसर्चर्स का मानना था कि डोस्टारलिमैब (Dostarlimab) नाम की दवा कैंसर सेल्स से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करेगी और ये मरीजों पर बेहतर काम करेगी। वैज्ञानिकों की उम्मीद के मुताबिक दवा ने असर भी दिखाया।

कैसे काम करती है दवा

डोस्टरलिमैब दवाई एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है। इस एंटीबॉडी को लैबोरेटरी में बनाया गया है। ये एंटीबॉडी विशिष्ट रोग से लड़ने का काम करती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक डोस्टरलिमैब एंटीबॉडी कैंसर कोशिकाओं के ऊपर जाकर चिपक जाती है। इससे छिपी हुई कैंसर कोशिकाएं शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को नजर आने लगती हैं और ये इन्हें खत्म कर देता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि डोस्टरलिमैब को विशेष रूप से PD-1 नामक कैंसर कोशिकाओं में शामिल एक विशेष प्रोटीन को ब्लॉक करने के लिए बनाया गया है।

डोस्टरलिमैब दवाई की कीमत

इस दवाई की कीमत की बात करें तो अमेरिका में डोस्टरलिमैब 500 MG की कीमत 11,000 डॉलर करीब 8,54,859 रुपए हैं। हालांकि इस सफल शोध के बाद इसे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *