Dastak Hindustan

रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर बवाल, FIR दर्ज, ‘India’s Got Latent’ बंद करने की उठी मांग

मुंबई ( महाराष्ट्र):- यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान के कारण चौतरफा आलोचनाओं से घिर गए हैं। एक शो के दौरान किए गए अश्लील कमेंट को लेकर उन पर FIR दर्ज हो गई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम जनता से लेकर राजनेताओं और वकीलों तक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ FIR, महिला आयोग में शिकायत

शो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मामला मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग तक पहुंच चुका है। वकीलों ने इस बयान को अश्लीलता और महिलाओं के अपमान से जोड़ते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर बवाल, ‘India’s Got Latent’ को बंद करने की मांग

शो के विवादित कंटेंट पर जनता में भारी नाराजगी देखी जा रही है। कई पत्रकारों और गीतकारों ने भी इसकी निंदा की है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस तरह के बयानों पर ताली बजना समाज की गिरती मानसिकता को दर्शाता है।

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, लेकिन गुस्सा बरकरार

लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली लेकिन जनता का गुस्सा कम नहीं हो रहा। वकीलों और कई संगठनों ने मांग की है कि ‘India’s Got Latent’ शो को बंद किया जाए और इसके आयोजकों पर सख्त कार्रवाई हो।

इस विवाद ने एक बार फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी और कंटेंट की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि मुंबई पुलिस और महिला आयोग इस मामले में क्या सख्त कदम उठाते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *