Dastak Hindustan

मजाक-मजाक में कर दी इतनी अश्लीलता, थाने पहुंच गया मामला, समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

(मुंबई ) महाराष्ट:  एक बार फिर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो बविवादों में हैं। इस शो के कर्ता-धर्ता इन्फ्लूएंसर समय रैना हैं। हालि एपिसोड में समय रैना के साथ रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी गेस्ट बनकर आए रणवीर और अपूर्वा ने एक कॉन्टेस्टेंट से ऐसा भद्दा सवाल पूछा जिसे लेकर काफी बवाल खड़ा हो गया। अब इस मामले में आयोजकों व गेस्ट के खिलाफ शिकायत हो गई है। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी इस मामले पर सामने आया है।

उन्होंने सोमवार (10 फरवरी) को कहा, ”मुझे पता चला है कि भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है  जो बिल्कुल गलत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है, जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैं। ये ठीक नहीं है हर किसी की मर्यादाएं हैं.”

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *