नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे से परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। यह आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा और इसे दूरदर्शन तथा पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ‘मैजिकल’ टिप्स देंगे।
बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां भी होंगी शामिल
इस साल परीक्षा पे चर्चा को और भी खास बनाया गया है। इस कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, महिला बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, पैरा एथलीट अवनी लेखरा, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर और माइंड कोच सोनाली सभरवाल जैसी हस्तियां शामिल होंगी। ये सभी परीक्षा के तनाव को कम करने अनुशासन बनाए रखने और सफलता के मंत्रों पर बात करेंगे।
हर राज्य से चुने गए 36 छात्र करेंगे पीएम से संवाद
इस बार देशभर के 36 छात्र परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी से सीधे संवाद करेंगे। ये छात्र सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, नवोदय विद्यालयों, एकलव्य मॉडल स्कूलों और सीबीएसई स्कूलों से चयनित किए गए हैं। वे पीएम मोदी से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।
पीएम मोदी ने साझा की अपनी स्कूल की यादें
इससे पहले परीक्षा पे चर्चा 2025 के टीजर में प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों से बातचीत करते नजर आए थे। उन्होंने गणित के सवालों को हल करने के अनोखे तरीके सिखाए और अपनी स्कूली दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके शिक्षक उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की पूरी कोशिश करते थे लेकिन सुधार के बजाय उनकी खुद की लिखावट और भी सुंदर हो गई।
2018 में हुई थी शुरुआत, अब 8वीं बार हो रहा है आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में की थी। तब से यह छात्रों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। इस साल यह कार्यक्रम 8वीं बार आयोजित किया जा रहा है।
छात्रों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से विशेष टिप्स प्राप्त करेंगे।