Dastak Hindustan

बीजापुर मुठभेड़ 31 नक्सली ढेर 2 जवान शहीद हथियार बरामद

बीजापुर (छत्तीसगढ़):-छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें 31 नक्सली मारे गए।  इस दौरान दो जवान शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह मुठभेड़ रविवार सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगलों में हुई। सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी  जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली। जब जवान जंगल में पहुंचे तो घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया और पूरे इलाके पर नियंत्रण हासिल कर लिया।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली जहां से AK-47, SLR, INSAS राइफल, 303 राइफल और BGL लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस साल अब तक राज्य में कुल 81 नक्सली मारे जा चुके हैं। इससे पहले 1 फरवरी को बीजापुर के गंगालूर इलाके में हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे जबकि 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में 16 नक्सलियों को ढेर किया गया था। पिछले साल 2024 में कुल 219 नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए थे।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। तलाशी अभियान अब भी जारी है ताकि छिपे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके बस्तर आईजी ने इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया है और कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *