(नई दिल्ली): आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने सेना और अर्धसैनिक बलों के वेतन को इनकम टैक्स फ्री करने की मांग की है। शुक्रवार को बजट पर चर्चा में शामिल होते हुए चंद्रशेखर ने ये मांग की।
संसद का बजट सत्र चल रहा है बजट सत्र के छठे दिन लोकसभा में आम बजट पर चर्चा की शुरुआत हुई। बजट पर चर्चा के दौरान दिन की कार्यवाही के अंतिम वक्ता के रूप में बोलते हुए आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने बजट को निराशाजनक बताया और एससी-एसटी के लिए बजट आवंटन में कटौती का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने सवालिया अंदाज में यह भी पूछा कि अल्पसंख्यकों को क्या दिया और एक विशेष मांग भी की। एडवोकेट चंद्रशेखर ने सेना को आयकर से छूट देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि हम देश में सुरक्षित इसलिए हैं क्योंकि सीमा पर हमारी सेना खड़ी है।एयरपोर्ट से लेकर संसद भवन तक हमारे अर्धसैनिक बल तैनात हैं। इनकी वजह हम सुरक्षित महसूस करते हैं। आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने कहा कि मेरी ये मांग है सरकार से की फौज और अर्धसैनिक बल के वेतन को टैक्स फ्री किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनके वेतन पर भी टैक्स लगेगा तो उनकी पीड़ा को आप समझ सकते हो वे कहते नहीं हैं किसी से और ना ही उनकी कोई यूनियन है।
एडवोकेट चंद्रशेखर ने कहा कि इससे सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान अपने बच्चों की अच्छी तरह देखभाल कर सकेंगे और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि गरीबों को बजट से बहुत आशा थी। लेकिन जब बजट आया तो निराशा थी। चंद्रशेखर ने एससी-एसटी के बजट में कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने हालात सुधार दिए हैं। धरातल पर क्या है यह किसी से छिपा नहीं है।