Dastak Hindustan

इधर टीम कर रही थी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी… उधर धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान 33 करोड़ का है मालिक

(नई दिल्ली  ): ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ‘हल्क’ के नाम से विख्यात ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। स्टोइनिस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल थे। उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। 35 वर्षीय स्टोइनिस की नेटवर्थ करोड़ों में है। उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

नई दिल्ली : मार्कस स्टेाइिनस ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।  स्टोइनिस ने टी20 क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस करने के लिए ये फैसला लिया है। 35 साल के धाकड़ ऑलराउंडर स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में ऑस्ट्रेलिया ने जगह दी थी लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से ऐन वक्त पहले उनका इस फॉर्मेट से मोहभंग होना अपने आप में सवाल बड़ा सवाल खड़ा करता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेशक वनडे को छोड़ने का फैसला लिया हो लेकिन उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्टोइनिस दुनिया भर में घूमकर टी20 लीग खेलते हैं।  जिससे वह मोटी कमाई करते हैं। भारत में आईपीएल में उनकी भारी डिमांड है। आईपीएल से वह करोड़ों की कमाई करते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की नेट वर्थ लगभग 33.57 करोड़ है। उनकी आईपीएल सैलरी 9.2 करोड़ है। क्रिकेट के अलावा स्टोइनिस के पास कई बड़े ब्रान्ड्स की कंपनियों के विज्ञापन हैं जिससे वह सलाना करोड़ों कमाते हैं। उन्हें आईपीएल में पहला कॉन्ट्रेक्ट साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिला। दिल्ली ने स्टोइनिस को 25 लाख में ऑक्शन में खरीदाम  उस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला वर्तमान में वह लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम का हिस्सा हैं। स्टोइनिस वर्तमान में गैरी निकोलस का विज्ञापन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की बड़ी खेल कंपनी है। उनके पास महंगी महंगी कई गाड़ियां हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *