(नई दिल्ली): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हलचल तेज है। राजधानी दिल्ली में हलचल के बीच कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसमें महिलाओं और युवाओं के लिए कई वादे किए हैं।कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कांग्रेस ने कहा कि हम प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2,500 रुपए देंगे।हमने कर्नाटक में इस योजना को लागू किया है, दिल्ली में भी करेंगे। सबसे बड़ा ऐलान कांग्रेस के मैनिफोस्टो में वक्फ बोर्ड के लिए किया गया है।
कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया वक्फ बोर्ड का गठन करेंगे और इमामों को भत्ते को समय से देंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अल्पसंख्यकों का ध्यान दिया जाएगा। 100 इंदिरा कैंटीन खोलेंगे इसमें 5 रुपए में भोजन देंगे।
कांग्रेस ने क्या क्या किए वादे?
कांग्रेस ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने कहा कि हर महीने 5 किलो चावल 2 किलो चीनी 1 किलो कुकिंग ऑयल 6 किलो दाल 250 ग्राम चाय पत्ती सहित एक मुफ्त राशन किट देंगे। कांग्रेस ने कहा कि हम प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2,500 रुपए देंगे। हमने कर्नाटक में इस योजना को लागू किया है।दिल्ली में भी करेंगे।
कांग्रेस वादा करते हुए कहा कि हम दिल्ली के सभी निवासियों को 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगें। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी।राजस्थान में हमने इस योजना को लागू किया था।दिल्ली में भी करेंगे।पार्टी ने कहा कि हम सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे इस दौरान उन्हें 8,500 रुपए हर महीने मिलेंगे. हमने इस योजना को कर्नाटक में लागू किया है। दिल्ली में भी करेंगे।