चीफ ब्यूरो विवेक मिश्रा जी।
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने जड़ी-बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों से यज्ञ स्थल गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर महायज्ञ में सहभागिता की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
महायज्ञ का आयोजन भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में हो रहा है। कार्यक्रम में यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी और रेवती रमण तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कराया गया। मंगलवार को यजमान डॉक्टर प्रशांत, गुलाबी देवी, रामा तिवारी, कृष्णावती, कलावती चौबे, विमला देवी और अन्य श्रद्धालुओं ने पूजन के बाद हवन में भाग लिया।
महाराज ने बताया कि हवन के लिए जड़ी-बूटियों से निर्मित सामग्री का उपयोग किया गया जिससे वातावरण शुद्ध हो और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। यज्ञ के बाद भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस धार्मिक आयोजन में शुभराम महाराज, मुन्ना बाबा, राजेंद्र महाराज, बलिराम दास बाबा, बग्गड़ बाबा और सुरेश बाबा समेत अनेक संतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
महायज्ञ में हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और आश्रम का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर है। यज्ञ कार्यक्रम का समापन आरती के साथ किया गया।