नई दिल्ली :- Apple iPhone 15 पिछले साल लॉन्च होने के बाद इसमें कई सारे डिस्काउंट प्रमोशन देखे गए हैं। हालांकि डील्स का लगातार चलते रहना कुछ खरीदारों के लिए थकान का कारण बन सकता है लेकिन जो लोग अब भी iPhone 15 को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं वे महत्वपूर्ण बचत का फायदा उठा सकते हैं। नीचे इस लेटेस्ट ऑफर के बारे में विस्तार से बताया गया है।
iPhone 16 series के लॉन्च के बाद अमेज़न इंडिया ने iPhone 15 की कीमत में भारी कटौती कर दी है। कीमत में यह कटौती ग्राहकों को इस मॉडल को काफी सस्ते में खरीदने का एक आकर्षक अवसर देती है।
iPhone 15 अमेजान पर उपलब्ध
एप्पल आईफोन 15 (128GB, ग्रीन) की कीमत अमेज़न पर 79,900 रुपए है। लेकिन वर्तमान में 16 प्रतिशत की सीधी छूट के साथ इसकी प्रभावी कीमत घटकर 66,900 रुपए हो गई है। यदि ग्राहकों के पास अच्छी कंडीशन में कोई पुराना फोन है तो वे उसे ट्रेड इन करके और भी बड़ी बचत कर सकते हैं जो उन्हें 25,700 रुपए तक की अतिरिक्त छूट दे सकता है और कुल दाम को घटाकर 41,200 रुपए पर ला सकता है।
इसके अलावा भुगतान के लिए ICICI, SBI या कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 4000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं जो iPhone 15 के फाइनल प्राइस को और भी घटाकर मात्र 37,200 रुपए पर ले आएगा।
iPhone 15 की विशेषताएं
आईफोन 15 एक 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसे पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन एप्पल के A16 बायोनिक चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 48MP प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा डिवाइस 3349mAh बैटरी के साथ सामान्य इस्तेमाल में 9 घंटों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।