नई दिल्ली:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट के साथ दिखीं। वे आज करीब 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट, 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बयान (अंग्रेजी और हिंदी में) राज्यसभा में वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियाँ और व्यय पटल पर रखेंगी। वे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 की प्रस्तुति के समापन के एक घंटे बाद बजट पेश करेंगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (विधानमंडल के साथ) की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय (2024-25) के विवरण (अंग्रेजी और हिंदी में) मेज पर रखेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 की धारा 3 की उपधारा (1) के तहत निम्नलिखित पत्रों की एक-एक प्रति (अंग्रेजी और हिंदी में) भी सभा पटल पर रखेंगी:
(i) मध्यम अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति रणनीति वक्तव्य
(ii) मैक्रो-इकोनॉमिक फ्रेमवर्क स्टेटमेंट।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा-
आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है-सबका साथ सबका विकास आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट आएगा।”
आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “बजट में महंगाई कम होनी चाहिए। दवा के दाम बढ़ गए हैं। इस बजट में जीवन रक्षक दवाइयां और खाने की चीजों के दाम कम होने चाहिए। महंगाई पर काबू करें और रोजगार के अवसर विकसित करें।”
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114