विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश ):- सोनभद्र आज सोमवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के पुलिस/पीएसी/अन्य विभागों व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग/ एरिया डोमिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे किसी के बहकावे मे न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
इस दौरान निखील यादव उपजिलाधिकारी सदर, उप सेनानायक नक्सल कन्टीजेन्ट चुर्क राजकुमार /एसी- देवनारायण यादव, सजीव कटियार क्षेत्राधिकारी सदर, राहुल पाण्डेय क्षेत्राधिकारी घोरावल, डिप्टी सीएमओ, डा0 आर0जी0 यादव, जोनल नक्सल राणा प्रताप सिंहं, प्रभारी नक्सल सेल विष्णुदत्त राय एवं जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी/पीएसी पोस्ट प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114