बभनी, सोनभद्र से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- बभनी विकास खण्ड के बड़होर-कारीडांड़ व जिगनहवा -मझौली सम्पर्क मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।उक्त सम्पर्क मार्ग पर मजदूरों से सफाई कराया जा रहा है जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बकायदे मशीन से साफ सफाई कराकर मटैरियल डालकर कुटाई कराने की व्यवस्था है।
ठेकेदार द्वारा काम लेकर पेटी पर दे दिया गया है। अब पेटीदार द्वारा आनन -फानन में मानक को दर किनार कर सड़क बनाया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में असंतोष है। ग्रामीणों ने इस ओर जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया है।