विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत, विकास के नाम पर मंचों से जनप्रतिनिधि-प्रशासन भले ही कितना ही ढिंढोरा पीट ले लेकिन ग्राम पंचायत के अंतर्गत जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती नजर आ जाएगी। आजादी के दशकों बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ रहा है।
विकास खण्ड म्योरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलहत्थी में लगभग 22 गांवों में आज भी बिजली, पानी और रोड जैसे मूलभूत सुविधाओं से आज तक वंचित हैं ।
जी हां हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत बेलहत्थी का ऐसा टोला कोडरी की जहां ग्रामीण पानी के लिए परेशान है , सरकार की हर घर नल योजना की सुविधाओ से भी वंचित हैं। देखा जाय तो इन ग्रामीणों के लिए सरकार की योजना नाम गिनाने के काम आरहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पानी, बिजली और सड़क से वंचित है। कोई नेता चुनाव के समय आते है और हमे विकास के नाम पर तरह तरह के सपने दिखा कर वोट लेने के बाद चलते बनते हैं और उसके बाद कोई दर्शन नही देता।
वही ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की हर घर नल योजना का सरकार प्रचार कर रही है और हम सभी पानी को तरस रहे । क्या यह विकास मात्र सड़क के किनारे रहने वालों के लिए पास है। क्या हम गरीब इंसान नही है। जबकि हमारे क्षेत्र से दूसरी बार बने विधायक जो मंत्री भी हैं लेकिन कभी हम गरीबों का सुध लेने के लिए नही क्षेत्र मे नही आते हैं और हम गांव वाले सुविधाओ के इंतजार में राह देखते रहते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलहत्थी ग्राम पंचायत द्वारा पानी के नाम पर पानी की तरह पैसा खर्च किये जा रहे है। पंरतु ग्रामीण पानी के लिए परेशान। देखा जाय तो जितना गांव में हैंड पम्प नही है उससे ज्यादा हर समय हैंडपम्प सामग्री का भुगतान हो जाया करता है। यह बहुत की आसान तरीका है। गावँ में पानी की मूलभूत सुविधाओं को दिखा कर गोलमाल करने लगे हैं।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114