चंडीगढ़ (हरियाणा):- चंडीगढ़ के सेक्टर-32 मेंटल हॉस्पिटल को बम की धमकी मिली। DSP चंडीगढ़ दलबीर सिंह ने कहा, “आज हमें अस्पताल के तरफ से सूचित किया गया कि अत्सपात में बम की धमकी मिली है। हमने जांच की है और जांच में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।”
क्राइम ब्रांच अतिरिक्त DCP राजेश दंडोतिया ने बताया, “आज बाणगंगा मेंटल हॉस्पिटल में बॉम्ब होने और विस्फोट किए जाने की धमकी भरा ईमेल एडम लांज़ा के नाम से मिला। इस बॉम्ब की जिम्मेदारी ‘टेरराइजर्स 111’ की होने की बात भी ईमेल में है। क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। जांच के लिए बॉम्ब स्क्वाड और बाणगंगा पुलिस गई थी हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। संभवतः यह झूठा ईमेल लग रहा है लेकिन क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रहा है।”