नई दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के बीच गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। दिल्ली जल संकट पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 7 जून को SC ने हिमाचल प्रदेश को हर दिन 137 क्यूसेक पानी दिल्ली को मुहैया कराने को कहा था। ये पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचना था। इस मामले पर सोमवार को भी सुनवाई होनी थी, लेकिन दिल्ली सरकार की याचिका में कुछ खामियां होने के कारण सुनवाई टल गई थी।
दिल्ली के गीता नगर कॉलोनी में पानी की परेशानी से जूझ रहे लोग किस तरह से घंटों लाइन में लगकर टैंकरों के जरिए पानी ले रहे हैं।
दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, ” ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 1000 MGD पानी का उत्पादन होता है जो यहां की मांग को पूरा करता है। 10 जून का आंकड़ा बताता है कि दिल्ली में पानी का उत्पादन 958 MGD पर है। इसका मतलब दिल्ली में 40-45 MGD पानी का कम उत्पादन हो रहा है। इसी की वजह से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी की कमी हो रही है क्योंकि जो दोनों मुख्य जलापूर्ति स्त्रोत हैं, उनमें पानी की कमी हो रही है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जो ‘क्विक रिस्पॉन्स टीमें’ हमने बनाई थी वो पानी के रिसाव की जांच के लिए आज से अपना काम शुरू कर रही हैं।”