कामजोंग (मणिपुर):- मणिपुर के कामजोंग में आज 17:32 IST पर रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल गए हालांकि अभी किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
वहीं बीते दिनों सोमवार को मेघालय में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। फिलहाल किसी् प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप रविवार की रात करीब 2.30 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 आंकी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।