Dastak Hindustan

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ के शेयर का टारगेट बढ़कर कर दिया 1076 रुपए

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ :-मई को ‘कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’  के बोर्ड की बैठक होने जा रही है। उससे पहले मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी के शेयर पर बुलिश रुख रखा है। निवेश बैंकिंग कंपनी ने इसके शेयर के लिए टार्गेट प्राइस बढ़ाया है।

इसने कॉनकॉर की कैटेगरी अंडर-वेट से अपग्रेड करके इक्वल-वेट कर दी है। शेयर बाजार में, “अंडर-वेट” और “इक्वल-वेट” दो रेटिंग हैं जिनका इस्तेमाल किसी स्टॉक के अच्छे होने की कैपेसिटी को दर्शाने करने के लिए किया जाता है। “अंडर-वेट” रेटिंग का मतलब है कि स्टॉक उस बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन करेगा जिससे उसकी तुलना की जा रही है।

कितना है टार्गेट प्राइस

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन स्टेनली ने कॉनकॉर को अंडरवेट से इक्वल वेट में अपग्रेड किया है और इसका टार्गेट प्राइस 729 रुपये से बढ़ाकर 1,076 रुपये कर दिया है। इस समय कॉनकॉर का शेयर 1,003.15 रु पर है। मंगलवार को बीएसई पर 29.40 रु या 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,003.15 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 61,121.36 करोड़ रु है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *