नई दिल्ली :- लंबे समय के बाद ऋषभ पंत की वापसी होने जा रही है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 की तैयारी में जुटा हुआ है।ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में शामिल हो गए हैं और अभ्यास में जमकर पसीना बहा रहे हैं।कार एक्सीडेंट के चलते लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर रहने वाले पंत 17 वें सीजन की शुरुआत से पहले अभ्यास में गर्दा उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत बहुत ही खूबसूरत शॉट लगाते नजर आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत ने लगभग हेलीकॉप्टर जैसा शॉट लगाया।
ऋषभ पंत के इस शॉट को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने शानदार टच में हैं।बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है।सीजन के पहले मैच में जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर आरसीबी से होने वाली है।
वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 23 मार्च को है, जब उसका सामना पंजाब किंग्स से चंडीगढ़ में होगा।गौरतलब हो कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कारण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे।उन्हें गंभीर चोटें आईं थी और इसलिए उन्हें फिट होने में 12 महीने से ज्यादा का समय लगा है।पिछला आईपीएल सीजन भी ऋषभ पंत अपनी चोटों की वजह से नहीं खेले थे।लेकिन अब ऋषभ पंत की चमत्कारिक वापसी होने जा रही है।बीसीसीआई ने खुद ऋषभ पंत को मिरेकल मैन करार दिया है।आईपीएल से ही पंत के लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुल जाएंगे।