Dastak Hindustan

हफ्तेभर में 71 हजार करोड़ बढ़ी इन 7 कंपनियों की वैल्यूएशन

नई दिल्ली :- पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए उथल-पुथल भरा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने जहां ऑलटाइम हाई छुआ, वहीं देश की टॉप 7 कंपनियों के वैल्यूएशन में भारी इजाफा हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा वैल्यूएशन एयरटेल की बढ़ी। पिछले हफ्ते एयरटेल की वैल्यूएशन में करीब 38,726 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान में IT कंपनी इन्फोसिस रही, जिसके वैल्यूएशन में 15876 करोड़ रुपए की कमी आई।

Airtel का मार्केट कैप 6.78 लाख करोड़ हुआ

पिछले हफ्ते एयरटेल की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी के चलते कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6.78 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। एयरटेल के अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में तेज उछाल आया उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और SBI शामिल हैं।‌

7 मार्च को सेंसेक्स ने बनाया ऑलटाइम हाई

बता दें कि 7 मार्च को सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई लेवल छुआ। इस दौरान बाजार 74245 के आंकड़े तक पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 74151 था, जो उसने 6 मार्च 2024 को बनाया था। 6 मार्च को ही सेंसेक्स का क्लोजिंग हाई भी बना और ये 74085 के लेवल पर बंद हुआ।

मार्केट कैप के लिहाज से ये हैं देश की सबसे बड़ी कंपनियां

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसकी वैल्यू 20 लाख करोड़ से भी ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS का नाम है, जिसका मार्केट कैप 14.87 लाख करोड़ रुपए है। तीसरे नंबर पर 10.99 लाख करोड़ के साथ HDFC बैंक है। चौथे नंबर पर एक और प्राइवेट बैंक ICICI का नाम है, जिसकी वैल्यू 7.64 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, पांचवे नंबर पर देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI है, जिसका मार्केट कैप 7.03 लाख करोड़ रुपए है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *