विवेक मिश्रा के स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- थाना शक्तिनगर के पुलिस चौकी बीना क्षेत्र के बीना कालोनी स्टेट बैंक बीना के कर्मचारियों की गुंडा गर्दी चरम सीमा पर है। आए दिन बैंक के गार्ड से लेकर फील्ड ऑफिसर तक ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार अरविंद प्रकाश मालवीय कुछ पैसे अपने बेटी के नाम नेफ्ट करने के लिए गए तो पहले कर्मचारी छुट्टी पर होने का हवाला देकर नेफ्ट करने के लिए मना कर दिया और जब वरिष्ठ पत्रकार मालवीय जी के बहुत कहने पर ओवर राइटिंग का हवाला देकर मना कर दिया। उसी बातचीत के दौरान फील्ड ऑफिसर एकता त्यागी द्वारा मालवीय जी को डिफाल्टर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर सारे ग्राहक के सामने जलील किया। और नेफ्ट करने को मना किया।
एसबीआई के गार्ड विजय कुमार यादव को भी निर्देशित किया की इन्हे धक्का मार कर बैंक के बाहर कर दो तो गार्ड विजय कुमार यादव ने मालवीय जी के साथ सारे ग्राहक के सामने दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। गौरतलब है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया बीना के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ इस तरह बदतमीजी आम जनता के बीच किया जाना कहां तक नीति संगत है पत्रकार संघ बैंक कर्मचारियों द्वारा किए गए इस बर्ताव पर रोष व्यक्त करते हुए मामले को जिलाधिकारी से अवगत कराते हुए अभिलंब कार्रवाई करने की मांग करेंगे अन्यथा बैंक के बाहर क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।