पटना (बिहार):- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं छठ पूजा के चौथे दिन पटना के दीघा घाट पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से पहले तैयारियां कि गई। काफी संख्या में छठ व्रती महिलाएं व अन्य श्रद्धालू घाट पर पहुंचे हैं। NDRF सहित सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।
पूरे बिहार में छठ पर्व को लेकर गहमागहमी है। हर जगह छठ मैया का गीत बज रहा है। मुख्यमंत्री आवास में इस बार सीमित संख्या में ही लोगों को खरना के प्रसाद के लिए बुलाया गया था। पहले पार्टी के नेताओं के साथ दूसरे दलों के नेताओं को भी खरना प्रसाद के लिए आमंत्रित किया जाता था लेकिन इस बार परिवार के सदस्यों और मुख्यमंत्री आवास में जो चुनिंदा लोग हैं उन्हें ही खरना प्रसाद खाने के लिए बुलाया गया था। ऐसे मुख्यमंत्री छठ महापर्व के आयोजन में इस बार भी अपनी पूरी भागीदारी दे रहे हैं।
वहीं कल राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ” शाम संध्या अर्घ्य दिया जाएगा। छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना है। आज विश्व कप का मैच भी है, उम्मीद है कि जिस तरह भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है उसी तरह भारतीय टीम इस मैच को भी चैंपियन की तरह जीतेगी।”
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें