ऋषिकेश (उत्तराखंड):- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में ‘हवन’ किया गया।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में कल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं अलग-अलग शहरों में प्रशंसकों ने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच19 नवंबर रविवार को होगा। कौन सी टीम भारत से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोहा लेगी। इस बात का भी पता चल चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में गुरुवार रात रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक लो स्कोरिंग सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका पर रोमांचक जीत दर्ज की। यानी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
2003 वर्ल्ड कप के बाद एकबार फिर दोनों टीम फाइनल में टकराएंगी। ऐसे में भारत चाहेगा कि जोहांसबर्ग में 20 साल पुरानी खिताबी हार का बदला अहमदाबाद में चुकता किया जाए।
वहीं अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए देश-विदेश से वीवीआईपी समेत सेलिब्रिटी पहुंचेंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। ऐसी परिस्थिति में करीब 100 चार्टर प्लेन अहमदाबाद और आसपास के हवाईअड्डों पर उतरेंगे।